नई बीज-कीटनाशक नीति के खिलाफ फूटा गुस्सा, जींद और गोहाना में डीलर्स 7 दिन की हड़ताल पर किसानों को नहीं मिल पाएगा बीज, कपास और ज्वार की बिजाई पर मंडराया संकट

जींद/गोहाना: हरियाणा में सरकार द्वारा लागू किए गए नए सीड्स एवं पेस्टीसाइड एक्ट 2025 के खिलाफ खाद-बीज और कीटनाशक डीलरों ने मोर्चा खोल दिया है। जींद और गोहाना में डीलर्स सात दिन की हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे कपास और ज्वार की बिजाई प्रभावित हो सकती है।
जींद जिले में करीब 1500 डीलर्स हैं और कपास की बिजाई का सीजन जोरों पर है। अगर यह हड़ताल लंबी चली, तो किसानों को समय पर बीज नहीं मिल पाएगा और इससे खेती पर सीधा असर पड़ेगा।
सीड्स पेस्टीसाइड डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान पवन गर्ग का कहना है कि सरकार ने इस कानून को बिना व्यापारियों और उत्पादकों की राय लिए पास कर दिया। इस एक्ट में कड़ी सजा और जुर्माने के प्रावधान हैं, जो निर्दोष विक्रेताओं के लिए गैर-जमानती अपराध की तरह हैं।
गोहाना में भी ‘दी गोहाना फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन’ ने एक्ट को वापस लेने की मांग उठाई है। विक्रेताओं का कहना है कि इस कानून से हरियाणा के कृषि व्यापार पर संकट आ सकता है।
ज्ञापन भी सौंपा गया: 4 अप्रैल को विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को ज्ञापन सौंपकर कानून वापस लेने की मांग की गई थी।