September 22, 2024

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1000 अंक लुढ़ककर 39 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,044.18 अंक यानी 2.63 फीसदी की गिरावट के बाद 38,701.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 301.60 अंक यानी 2.59 फीसदी की गिरावट के बाद 11,331.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,110.57 (2.79%) अंकों की गिरावट के साथ 38,635.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 333.55 (2.87%) अंकों की गिरावट के साथ 11,299.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि लगातार छह दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। अमेरिका का शेयर मार्केट 2008 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

विकास दर के अनुमान से भी बाजार में गिरावट

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में भी विकास दर 4.5 फीसदी पर स्थिर रह सकती है। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने सरकारी आंकड़े जारी होने से पहले यह अनुमान जताया है। शुक्रवार को जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े जारी होंगे। इसकी वजह से भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

ऐसा रहा शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष नौ गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, गेल, इंफ्राटोल और ओएनजीसी शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो, रियल्टी, मीडिया, एफएमसीजी और मेटल शामिल हैं।

डॉलर के मुकाबले 71.65 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपये में भी भारी गिरावट देखने को मिली। आज रुपया 38 पैसे की गिरावट के बाद 71.93 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 143.30 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 39,745.66 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के बाद 11,633.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 157.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 39,731.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के बाद 11,638.60 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10:47 बजे सेंसेक्स 410.68 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के बाद 39,478.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 124.60 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के बाद 11,553.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com