September 22, 2024

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, घाटी में इंटरनेट सेवा बंद

पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में श्रीनगर में उनके घर पर निधन हो गया। कट्टरपंथी इस्लामवादी नेता जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी राजनीति का चेहरा रहे थे। वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने पिछले साल राजनीति और हुर्रियत से इस्तीफा दे दिया था। आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया।

बुधवार देर शाम उनकी मौत के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन सहित प्रतिबंध लगाए गए हैं। गिलानी के हैदरपोरा स्थित घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

हुर्रियत के कुछ वरिष्ठ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। हुर्रियत के वरिष्ठ नेता मुख्तार अहमद वाजा को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान और उसकी सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद गिलानी ने 27 साल के जुड़ाव के बाद अलगाववादी निकाय छोड़ दिया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com