September 22, 2024

विशाखापत्तनम के प्लांट में गैस लीक से 1000 बीमार, बच्चे सहित सात लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस लीकेज के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। गैस लीकेज से 1000 लोगों के बीमार होने की आशंका है।

तीन किलोमीटर क्षेत्र में गैस फैली

गैस लीकेज करीब तीन किलोमीटर के दायरे में हुई है, ऐसे में बीमारों और मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी तिरुपति राव के अनुसार एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित प्लांट में गैस लीकेज की घटना हुई है। यह हादसा आज तड़के प्लांट में कुछ खराबी होने के कारण हुआ।

आंखों में जलन और सांस में तकलीफ की शिकायत

इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। गैस लीकेज के बाद आसपास के क्षेत्र में लोगों को आंखों जलन और सांस लेने में तकलीफ होने पर 200 लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वेस्ट जोन की एसीपी स्वरूपा रानी ने बताया कि फैक्ट्री से केमिकल गैस लीकेज के बाद यह करीब तीन किलोमीटर के दायरे में फैल गई।

पांच गांवों के लोग प्रभावित

इस घटना के बाद गांव में लोग घबराकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए। तीन किलोमीटर के दायरे में पांच गांवों में गैस फैलने की खबर है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोग जमीन पर बेहोश पड़े हैं। यह घटना गोपालपत्तनम के निकट नायडूथोटा क्षेत्र में हुई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com