सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एसजीआरआर बसंत बिहार का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

sgrr basant vihar

बुधवार को श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, बसंत बिहार देहरादून के तत्वावधान में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य हरे। कार्यक्रम में भारत दर्शन के अतर्गत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिप्टी सेक्रेटरी रीजनल आफिस सीबीएसई देहरादून, श्रीमती ऊषा नेगी जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एसजीआरआर शिक्षा मिशन के ओएसडी श्री एच०एस०शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड की पारपंरिक वेशभूष और वाद्य यंत्रों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता रावत जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं मुख्य अतिथि, उपस्थित मेहमानों, अभिभावकों एवं प्रेस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

भारत दर्शन के अन्तर्गत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर, खान-पान, वेशभूषा एवं संस्कृति की झलकियों के अतिरिक्त् विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्यों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके क्रियात्मक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन रजनी धस्माना एवं सुनीता नेगी ने किया। इस अवसर पर एसजीआरआर, बसंत बिहार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाएं उपस्थित रही।