September 21, 2024

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एसजीआरआर बसंत बिहार का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, टैगोर सदन जीती ओवरऑल ट्राफी

देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल वसंत विहार का वार्षिक समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा0 सुनीता रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ की एम0 डी0 रमिन्द्री मन्द्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

इससे पहले अतिथियों का स्वागत संगीत शिक्षक अनुज बिजल्वाण एवं छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ किया। कार्यक्रम मे मिडिल ब्रांच के बच्चों ने गणेश वन्दना, संगीतमय शारीरिक व्यायाम एवं वेस्टर्न डॉंस की प्रस्तुति दी।

ब्रज होली की प्रस्तुति देते रमन सदन कीे छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम में रमन सदन ने उत्तर प्रदेश का महारास एवं बृज की होली, अशोका सदन ने गुजराती डाडिया, टैगोर सदन ने गढवाली एवं शिवाजी सदन ने बंगाली संस्कृति पर आधारित अन्तर सदनीय प्रतियोगिता में प्रस्तुतियां दी गयी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रमन, द्वितीय स्थान पर शिवाजी. तृतीय स्थान पर टैगोर सदन रहे।

मुख्य अतिथि एम0 डी0 रमिन्द्री मन्द्रवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रंशसा की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से निकल कर बच्चों ने जिस प्रकार से पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लिया वे बधाई के पात्र है।

उन्होने कहा कि वच्चों को सदैव संस्कारो के साथ जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर जीवन पथ पर आगे बढना चाहिए। समाज में स्वयं को एक आदर्श के रुप में स्थापित करना चाहिए जिससे दूसरे भी प्रेरणा लें। उन्होनें वच्चों के लिए स्वयं को ज्ञान के लिए जीवन की उचित शिक्षा कें लिये सदेव उपस्थित रहने के लिए कहा।
इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता रावत ने विद्यालय के सम्पूर्ण वर्ष केे कार्यक्रमों, अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ओ0 एस0 डी0 शर्मा ने बच्चो का उत्साहवर्धन कर उनकी शैक्षिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उनको शुभकामनाएं दी। कोआर्डिनेटर गढवाल रीजन मुक्त विश्वविद्यालय नरेन्द्र जगुडी ने सभी शिक्षकों के चुनौती पूर्ण कोरोना काल में शिक्षा को सतत् जारी रखने के लिए धन्यवाद एवं बधाई और सभी छात्रों को उनकी भविष्य के लिए शुभकामनाऐ दी। पूर्व आई०जी० सीमा सुरक्षा बल एस0 एस0 काठियाल ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी एवं सफल कार्यक्रम की बधाई दी।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए प्रधानाचार्या ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह सफल आयोजन संभव नही था। अंत में ओवर आल ट्राफी का परिणाम घोषित किया। जिसे टैगौर सदन ने जीता। मंच संचालन रजनी धस्माना ने किया।

कार्यक्रम का संयोजन ऋतु गुप्ता, प्रमोद रावत, और डा0 सुधांशु ध्यानी ने किया।
कार्यक्रम में मिडिल ब्रांच की इंचार्ज मनीषी मेहरा, प्राइमरी ब्रांच की इंचार्ज मिंन्तुष कपूर, डा0 अनुपम जैन, मुकेश कुकरेती, जामवंती पुष्पवाण, अर्चना गैरोला, अमित शर्मा, जनार्दन बौठियाल, निर्मला शर्मा, आभा जोशी, शालिनी रमोला, ऋचा शर्मा, पकज डबराल, चन्द्रलता मैखुरी, गुणानन्द कुकरेती सतकमल आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com