September 21, 2024

SGRR यूनिवर्सिटी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ मनाई वसंत पंचमी

देहरादून: वसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों से भारतीय ज्ञान परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज के लिए बेहतरीन आदर्श प्रस्तुत करने की बात कही गई।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास महाराज ने सभी शिक्षकों एवं स्टॉफ को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा का प्रकाश फैलाना संस्थान का लक्ष्य है, जिसको श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति से निभा रहा है।

उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार सूर्य सभी जीवों तक अपना प्रकाश पहुंचाने में कोई भेदभाव नहीं करता उसी प्रकार एक शिक्षक को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए तभी समाज में फैले अज्ञान के अंधकार को हम दूर कर सकते हैं।

पथरीबाग स्थित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित सरस्वती पूजन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर उदय सिंह रावत ने विद्या की देवी सरस्वती से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों पर उनका आशीर्वाद बना रहे ताकि समाज के कल्याण के लिए सभी साथ मिलकर पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान दे सकें।

उनका कहना था कि एसजीआरआर यूनिवर्सिटी उत्तराखण्ड के दूररथ क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाते हुए उच्च शिक्षा में कई नवीन प्रयोग भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार परक होने के साथ ही हमें अपनी जड़ों से जोड़ने वाली भी होनी चाहिए। इस मौके पर हवन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ शामिल हुआ। संगीत विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रिया पांडे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीपक साहनी, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. मालविका कांडपाल, निदेशक कृषि विभाग डॉ. पी.डी. जुआल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय शर्मा, डीन डॉ. गीता रावत, प्रो. कुमुद सकलानी, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. कीर्तिमा उपाध्याय, प्रो. मनीषा सिंह, डॉ. अनिल थपलियाल सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षक स्टॉफ और कर्मचारीगण मौजूद थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com