September 22, 2024

शांतिकुंज मामलाः डॉ. प्रणव पण्ड्या पर लगेगा पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने लिया निर्णय!

देहरादून। हरिद्वार में शांतिकुंज के डॉ. प्रणव पण्ड्या के खिलाफ दर्ज किए गए दुष्कर्म के मुकदमे में हरिद्वार पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने जा रही है। हरिद्वार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. प्रणव पण्ड्या प्रकरण में पुलिस अब पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने जा रही है। पुलिस ने यह कदम कानूनी राय लेने के बाद बनाया है। इससे पहले पुलिस असमंजस की स्थिति में थी कि डॉ. प्रणव पण्ड्या के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाय या नही। क्योंकि, तहरीर में पीड़िता ने घटना के वक्त खुद को नाबालिग दर्शाया था, लेकिन पॉक्सो एक्ट इसके बाद आया। हाई प्रोफाइल केस की जांच को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों के बीच मंथन चल रहा था। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब डॉ. प्रणव पण्ड्या के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज किया जाय।

उधर कोतवाली पुलिस ने केस से जुड़े सभी दस्तावेज जांच अधिकारी मीना आर्या को सौंप दिए। पुलिस अब पीड़िता से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। 60 दिन में मामले की जांच पूरी करनी है। इस लिए पुलिस के लिए एक एक दिन काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय युवती ने डॉ. प्रणव पण्ड्या के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यही नहीं, डॉ. की पत्नी पर भी मुंह बंद करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। चूंकि, तहरीर में युवती ने घटनास्थल शांतिकुंज बताया था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश के लिए हरिद्वार भेज दिया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com