शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 800 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी बढ़त
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। सुबह 11:36 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 806.97 अंक यानी 2.02 फीसदी की बढ़त के बाद 40,679.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231.50 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के बाद 11,939.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10:54 बजे सेंसेक्स 639.57 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के बाद 40,511.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 182.56 अंक यानी 1.56 फीसदी की बढ़त के बाद 11,890.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 10:02 बजे सेंसेक्स 494.73 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के बाद 40,367.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 143.65 अंक यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के बाद 11,851.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 290.61 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के बाद 40,162.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 109.85 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के बाद 11,817.85 के स्तर पर खुला था।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, आईओसी, जी लिमिटेड, टाटा मोचर्स, वेदांता लिमिटेड, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, गेल और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज ऑटो, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 306.43 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के बाद 40,178.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के बाद 11,786.25 के स्तर पर था।
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की बढ़त के बाद 71.21 के स्तर पर खुला। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.36 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 136.78 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 39,872.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 62.60 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के बाद 11,724.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 15.27 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 39,720.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के बाद 11,653 के स्तर पर खुला था।