September 22, 2024

लाल निशान पर खुला बाजार, 155 अंक लुढ़ककर 38000 के नीचे सेंसेक्स

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 155.59 अंक यानी 0.41 फीसदी नीचे 37869.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 फीसदी यानी 47.35 अंकों की गिरावट के साथ 11152.80 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज श्री सीमेंट, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, ग्रासिम, बजाज ऑटो, यूपीएल, जी लिमिटेड और आईओसी की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं एचडीएफसी, एचसीएलटेक, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, नेसले इंडिया, आईटीसी हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया की शुरुआती हरे निशान पर हुई। वहीं आईटी, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक की लाल निशान पर।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट गिरावट पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 74.38 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के बाद 37951.07 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 13.50 अंक यानी 0.12 फीसदी नीचे 11186.65 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 362.12 अंक ऊपर 38025.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.89 फीसदी ऊपर 98.50 अंकों की तेजी के साथ 11200.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

गुरुवार को हरे निशान पर खुला था बाजार

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.09 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 37833.42 के स्तर पर और निफ्टी 0.51 फीसदी यानी 56.40 अंकों की बढ़त के साथ 11158.05 के स्तर पर खुला था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com