September 22, 2024

शेयर बाजार में हाहाकार, 1000 अंकों तक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 17350 के नीचे आया

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवीं और अंतिम दिन शुक्रवार को आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे आ गया। वहीं निफ्टी का भी बुरा हाल है। दिन के 10:30 बजे तक सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 58 हजार से नीचे आ चुका था। निफ्टी करीब 1.50 फीसदी गिरकर 17,350 अंक से नीचे आ चुका था।

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे घोषित होने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया था और यह तेजी कारोबार के अंत तक जारी रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 460 अंक की बढ़त लेते हुए 58,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 142 अंकों की जोरदार तेजी लेते हुए 17,606 के स्तर पर बंद हुआ था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com