September 22, 2024

कई दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के खौफ के बीच इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 56701 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 16928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,802 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 897 शेयर तेजी के साथ और 806 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 99 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके साथ ही आज 46 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 12 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 91 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 240 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

आपको बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 1747 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16843 के स्तर पर बंद हुआ था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com