भाजपा संविधान को साइड में रखकर, लोकतंत्र के साथ बड़ा मजाक कर रही-शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, देश कि मोदी सरकार हिन्दू विचारधारा को प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे दुःख है भाजपा संविधान को साइड में रखकर, लोकतंत्र के साथ बड़ा मजाक कर रही है। भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है, यहाँ हर धर्म के लोगों का बराबर का हक़ है।
थरूर ने कहा, “भाजपा वाले मेघालय आते हैं और ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें कर उन्हें बताते हैं कि भाजपा शासित राज्यों में ईसाइयों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दिया जा रहा है, लेकिन मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उन राज्यों में ईसाइयों के साथ जो किया जा रहा है, वह बहुत ही भयावह है।”
थरूर ने कहा है कि, जिस देश को सत्तर सालों में बनाया है, उसे भाजपा बर्बाद कर तोड़ने का काम कर रही है, आज हम विश्व के सभी देशों को टक्कर दे रहे है, और हर सुविधाओं से परिपूर्ण है. आगे मतदाताओं से अपील करते हुए थरूर ने कहा है कि, आप भाजपा को वोट न दे। बता दें, शशि थरूर ने मेघालय में एक सभा को सम्बोधित करते हुए यह बातें कही।