September 22, 2024

कांग्रेस में सुधार वाली पोस्ट का समर्थन करने के बाद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, समझिए मायने

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली के दस जनपथ जाकर मुलाकात की. थरूर ने सोनिया गांधी से यह मुलाकात कांग्रेस में सुधार की मांग करने वाली एक पोस्ट को समर्थन देने के बाद की. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को यह संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह ‘उदयपुर नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा.

तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद थरूर ने ट्विटर पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सुधार की मांग करने वाली याचिका का समर्थन किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन याचिका के संबंध में शशि थरूर ने लिखा, ”मैं इस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों के एक समूह द्वारा पार्टी में रचनात्मक सुधारों की मांग करते हुए प्रसारित किया जा रहा है. इसमें अब तक 650 से ज्यादा हस्ताक्षर इकट्ठा हुए हैं. मुझे इसका समर्थन करने और इसके आगे बढ़ने में खुशी हो रही है.”

ऐसी अटकलें है कि शशि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, शरूर ने इस सवाल पर अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. पत्रकारों द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी. बताया जा रहा है कि विदेश से लौटने के बाद सोनिया गांधी एक्शन मोड में हैं. शशि थरूर के अलावा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बॉक्सर विजेंदर, मध्य प्रदेश के नए कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने सोनिया गांधी से आज मुलाकात की.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com