September 22, 2024

सपा परिवार में सुलह की खबरों पर ब्रेक! क्या अखिलेश नहीं माने चाचा शिवपाल सिंह यादव का संदेश?

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच सुलह की अटकलें चल रही थी. हालांकि अब सपा के एक फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.

दरअसल, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 40 स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी की है. सपा की इस लिस्ट में कुल 39 नाम हैं, लेकिन अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम इस लिस्ट में नहीं है. इस वजह से अब दोनों के बीच फिर से सुलह की अटकलों को खत्म माना जा रहा है.

इन बयानों के बाद शुरू हुई थी चर्चा

हालांकि इससे पहले शिवपाल सिंह यादव के कई बयानों के आधार पर ये अटकलें शुरू हुई थी. तब नेताजी के निधन के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा था, “नेताजी का अक्स अखिलेश यादव में दिखाई पड़ता है.” जिसके बाद शिवपाल यादव के इस भावुक बयान की काफी चर्चा हुई और इसके कई मायने भी निकले गए.

हालांकि इससे पहले जब मैनपुरी से चुनाव की बात शिवपाल सिंह यादव से पूछी तो उन्होंने कहा था, “अभी हम उस स्थिति में नहीं हैं. मुझे क्या करना है या क्या नहीं करना है. ये सब बातें तो जब मौका आएगा तो की जाएंगी. इसलिए इस समय कोई फैसले की बात नहीं है. देखिए क्या जिम्मेदारी मिलती है, क्या करना है. अभी तो सब कार्यक्रम बाकी है.”

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हुआ था. जिसके बाद से अंतिम संस्कार से लेकर शांति हवन तक हर समय चाचा शिवपाल सिंह यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिखे हैं. इस दौरान चाचा शिवपाल के बयानों की काफी चर्चा हुई.

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com