शिवपाल यादव का दांव चला तो पूर्वांचल में बढ़ेगी बीजेपी की मुश्किल, जानें- क्या है सपा का प्लान?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विपक्षी एकता के नए नाम से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी घबराई है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादियों और सपा कार्यकर्ताओं को संगठित कर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराएंगे. रही बात विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ की तो वो बहुत मजबूत है. विपक्षी एकता के नए नाम से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कल से मैंने पूर्वांचल का दौरा शुरू किया है. संगठन को मजबूत और समाजवादियों को इकट्ठा कर 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा और बीजेपी को हराया जाएगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है. यह जो बीजेपी की चाल है, हम उसे सफल नहीं होने देंगे. धर्मेंद्र यादव के चुनाव में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह कहना गलत है. जल्द ही जिले की नई कार्यकारिणी का गठन होगा.
गुटबाजी के सवाल पर शिवपाल ने ये कहा
अखिलेश यादव के चाचा और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि फिलहाल जो भी पार्टी के लोग हैं, सबको एकजुट किया जाएगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को भगा दिया जाएगा. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसीलिए वह यहां आए हैं और सभी को चाहे जो भी हों, सब को एकजुट किया जाएगा. इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि 2024 में बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए संगठन को मजबूत करना है.