September 22, 2024

झटकाः उपनल कर्मचारियों को सरकार की चेतावनी, काम पर न लौटे तो होगी नई भर्ती

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे उपनल कर्मचारियों पर सरकार ने बडा झटका दिया है। इसकी शुरूआत दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने 17 अप्रैल तक काम पर न लौटने वाले कर्मियों के स्थान पर नई भर्ती करने की चेतावनी जारी की। कोरोना का हवाला देते हुए उन्होंने हड़ताली कर्मियों से काम पर लौटने की अपील भी की। साथ ही काॅलेज प्राचार्य ने साफ कर दिया है कि दो दिनों के भीतर उपनल कर्मी काम पर नही लौटे तो उनकी नौकरी जानी तय है।

उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण दून समेत तमाम अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दून अस्पताल पर दबाव बढ़ा है, लेकिन कर्मियों की हड़ताल के कारण व्यवस्थाएं बनाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कोरोना को देखते हुए कार्मिकों से दोबारा सेवा से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शनिवार 17 अप्रैल तक सेवा न देने वाले कार्मिकों की जगह दूसरे कर्मी उपलब्ध कराने के लिए उपनल को पत्र लिखा जाएगा।

उधर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी अब उपनल कर्मियों को लेकर सख्ती से साफ हो गया है कि उपनल कर्मियों का आंदोलन धीरे-धीरे कुंद हो रहा है। अगर स्थिति यही रही तो कुछ दिनों में सैकडों उपनल कर्मियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।

वहीं, उपनल के प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि यह कर्मचारियों को धमकाने की कोशिश है। उपनलकर्मियों को बाहर न निकालने की बात सैनिक कल्याण मंत्री समेत तमाम स्तरों से हो चुकी है। अगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ऐसा कुछ करता है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे। हम एमडी उपनल से भी इस संबंध में बातचीत करेंगे। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर समय रहते मांग नही मानी गयी तो आंदोल तेज किया जायेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com