अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, 38 सैंकेड में दिखा भव्य नजारा

ram-mandir-1611295222

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अक्टूबर तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही जनवरी में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण कार्य का वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिर निर्माण कार्य को दिखाया गया है. 38 सैकेंड के इस वीडियो में मंदिर की दीवारों पर बनाई जा रही बेहद खूबसूरत कलाकृतियों और नक्काशी हर किसी का मन मोह लेगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य होता हुआ दिखाया गया है. इसमें ग्राउंड फ्लोर के निर्माण के बाद मंदिर के प्रथम तल के निर्माण का कार्य दिखाया गया है. इस दौरान भोर के सूर्योदय के साथ मंदिर की दीवारों में भव्य नक्काशी और खूबसूरत खंबे दिखाई देते हैं. सैकड़ों मजदूर मंदिर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. इस वीडियो के साथ ‘कपिवर संतति संस्मृति राम, सीता प्राणः धारक राम ,दुष्ट दशानन दूषित राम’ की पूरी चौपाई गाई गई है.

राम मंदिर निर्माण का वीडियो

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर समय-समय पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी करता रहता है. मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर जारी करने का ट्रस्ट का सबसे बड़ा जो मकसद है वो ये है कि रामभक्त ये देख सके कि उनके अराध्य भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य कितना हुआ है और इसे कितनी भव्यता के साथ बनाया जा रहा है.

जनवरी में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

जनवरी 2024 में भगवान रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान किया जाना है जिसके लिए रात और दिन मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य में गर्भगृह का कार्य पूरा हो गया है और अब प्रथम तल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया. गर्भगृह में अब पत्थरों पर अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं, जिससे आने वाले समय में राम भक्तों को राम मंदिर में अलग ही दृश्य दिखाई दें.

You may have missed