September 22, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा खुलासा करेंगे श्रीकांत त्यागी, कहा- ‘बीजेपी में असुरक्षित महसूस कर रहे कार्यकर्ता’

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित कुतुबपुर गांव में रविवार को श्रीकांत त्यागी पहुंचे. जहां उन्होंने किसान नेता मांगेराम त्यागी के यहां त्यागी समाज के लोगों की एक सभा में हिस्सा लिया. वहीं इस सभा में आसपास के गांव से त्यागी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ में एक बहुत बड़ी सभा करके उसमें जो निर्णय होंगे उनका खुलासा करेंगे. अपने समाज के लोगों से उसी समय अपील के माध्यम से उन निर्णय को लागू करने की कार्यवाही करेंगे. उन्होंने कहा कि त्यागी समाज के जो लोग बीजेपी में छोटे-छोटे कार्यकर्त्ता हैं, वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

त्यागी समाज के साथ कर रहे चर्चा

मीडिया से बात करते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर आने से पहले गाजियाबाद मेरठ और मुजफ्फरनगर पहुंचा हूं. मैं लगातार अपने समाज का दौरा कर रहा हूं. उसी क्रम में रविवार को मुजफ्फरनगर के गांव कुतुबपुर में हमारे मांगेराम त्यागी, जों 52 दिनों तक हमारे लिए मेरठ में धरना प्रदर्शन पर रहे और धरने की अगुवाई कि इनके यहां समाज की एक सभा का आयोजन था. इसमें भी आना हुआ. लगातार अपने लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं और 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है.

श्रीकांत ने कहा कि समाज बड़े पैमाने पर समर्थन दे रहा है. समाज के जो विचार-विमर्श है उनके जो वार्तालाप है. उस पर चर्चा हो रही है कुछ बड़े फैसले लेने की समाज तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ में एक बहुत बड़ी सभा करके उसमें जो निर्णय होंगे उनका खुलासा करेंगे और अपने समाज के लोगों से उसी समय अपील के माध्यम से उन निर्णय को लागू करने की कार्यवाही करेंगे.

95 फीसदी लोग हैं परेशान

2024 के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि 2024 का चुनाव तो 2024 में है, लेकिन हम लोग तो अभी से समाज के बीच में हैं. चुनाव सर्व समाज का होता है, वर्तमान में हमारे साथ जो घटना घटी उस घटना को लेकर समाज में बहुत रोष है. वर्तमान सरकार बीजेपी के खिलाफ समाज के 95 फीसदी लोग हैं. त्यागी, भूमिहार, मौईयार, चितवार और अयंगर सहित 14 उपनामों से जानी जाने वाली जाति और भगवान परशुराम के वंशज बड़े पैमाने पर बीजेपी से परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने हमारे साथ व्यवहार किया, बीजेपी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसी क्रम में समाज निर्णय ले रहा है और हमसे साझा कर रहा है. इसी क्रम में हम एक महासभा 2024 के चुनाव से पहले उसके बाद कहीं जाकर चुनाव तय होंगे. जिस तरह से बीजेपी ने समाज को नकारने का काम किया है, गौतम बुद्ध नगर में आठ लाख लोगों की संख्या को सरकार ने अनदेखा करने का काम किया है तो स्वाभाविक है. समाज इसका तो बदला लेगा. समाज के जो प्रबुद्ध लोग हैं और बीजेपी के साथ खड़े दिखाई देते थे. हमारे प्रकरण के बाद आज वह हमारे साथ हमारे समर्थन में होने वाली पंचायतों में खड़े होते हुए दिखाई देते हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com