September 22, 2024

पंजाब सरकार से टकराव पर बोले सिद्धू : मनमोहन स‍िंह जैसे मानते थे सोनि‍या गांधी की बात, मुझे भी सीएम चन्‍नी से वही उम्मीद

विधायकों के असंतोष के बाद बीते महीने में कांग्रेस ने कैप्‍टन अमरिंदर स‍िंह की मुख्‍यमंत्री पद से व‍िदाई कर दी थी. ज‍िसके बाद नवजोत स‍िंह सिद्धू की सहमति के तहत चरणजीत स‍िंह चन्‍नी को मुख्‍यमंत्री बनाया गया था, लेकि‍न उसके बाद भी कई ऐसे प्रकरण हुए है, जब पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत स‍िंह सिद्धू और मुख्‍यमंत्री चरणजीत स‍िंह चन्‍नी के बीच टकराव की खबरें सामने आई हैं. तो वहीं सिद्धू भी सार्वजन‍िक तौर पर चन्‍नी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े करते रहे हैं. इन सभी बातों को लेकर सिद्धू ने अपना स्‍टैंड क्‍लीयर कि‍या है. दैन‍िक भास्‍कर को द‍िए गए एक इंटरव्‍यू में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत स‍िंह सिद्धू ने कहा है क‍ि पूर्व पीएम मनमोहन स‍िंह जि‍स तरीके से कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनि‍या गांधी की बात मानते थे और  वह भी क‍िसी भी पॉलि‍सी को लाने से पहले पार्टी प्रधान सोनिया गांधी से चर्चा करते थे. तो मैं भी पंजाब कांग्रेस का प्रधान होने के नाते मुख्‍यमंत्री चरणजीत स‍िंह चन्‍नी से यहीं उम्‍मीद करता हूं.

सीएम का फैसला जीत के बाद व‍िधायक करेंगे

दैन‍िक भास्‍कर को द‍िए गए इंटरव्‍यू में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत स‍िंह सिद्धू ने कहा क‍ि पंजाब के अगले मुख्‍यमंत्री का फैसला जीत के बाद व‍िधायक करेंगे. दैन‍िक भास्‍कर के सवाल “बि‍ना सीएम बने क्‍या अपना पंजाब मॉडल लागू कर सकते हैं, क्‍या आप सीएम चेहरा बनाए जा रहे हैं” के जवाब में सिद्धू ने कहा क‍ि सीएम का फैसला जीत के बाद वि‍धायक करेंगे. अपने मॉडल के बारे में बताते हुए उन्‍होंंने कहा क‍ि सरकार कृषि व‍िव‍िध‍िकरण पर काम करेगी और दाल तेल पर सब्‍स‍िडी देगी. कोल्‍ड स्‍टोरेज और वेयर हाउसिंग पर काम करेगी. अर्बन गांरटीड इनकम कमीशन बनाएंगे.

पुल‍िस से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं – सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत स‍िंह सिद्धू ने बीते द‍िनों पंजाब पुलि‍स को लेकर व‍िवादि‍त टि‍प्‍पणी की थी, लेक‍िन दैन‍िक भास्‍कर को द‍िए इंटरव्‍यू में सिद्धू ने हाथ जोड़कर पंजाब पुलि‍स से माफी मांगने की बात कहीं.  स‍िद्दू के तरफ से पुल‍िस के ख‍िलाफ बयान देने और उससे पुलि‍स की साख खराब होने पर उनके व‍िचार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा क‍ि मेरे बयान से पुलिस की साख खराब हो रही है. तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि वह साफ सुथरी वर्दी की बात कहते आए हैं. अगर लगता है क‍ि गड़बड़ी है तो अपनी बात कह देते हैं. मजीठि‍या पर एफआईआर दर्ज कराने संबंधी सवाल के जवाब में उन्‍होंंने कहा क‍ि पंजाब सरकार ने मज‍ीठि‍या पर एफआईआर दर्ज कराई है. बि‍ना सबूतों के केस दर्ज होगा नहीं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि‍ 2017 तक नशा और  बेअदबी सबसे बड़ा मामला था, लेक‍िन प‍िछले पौने पांच सालों में यह मुद्दा उनके स‍िवा क‍िसी ने नहीं उठाया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com