सिंघू बॉर्डर: निहंग ने चिकन के चक्कर में तोड़ दी मजदूर की टांग, आरोपी गिरफ्तार

nihang

किसानों के धरनास्थाल सिंघू बॉर्डर पर फ्री में मुर्गा देने से मना करने पर एक मजदूर से मारपीट और उसके पांव तोड़ने की घटना सामने आई है। इसका आरोप भी निहंग सिख पर लगा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी निहंग को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी निहंग नवीन कुमार को गिरप्तार कर लिया गया। फिलहाल सोनीपत पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें पीड़ित शख्स अपनी बात लोगों को सुना रहा है। पीड़ित ने यह दावा किया कि वह एक फार्म से चिकन लेकर प्रदर्शन स्थल के पास डिलिवरी के लिए जा रह था। उसी समय एक सरदार जी आए और उससे चिकन की मांग करने लगे। पीड़ित ने कहा कि उसने अपनी पर्ची उसे दिखाई और कहा कि अगर वह चिकन उन्हें दे देगा तो जहां से ऑर्डर मिला है, उनकी डिलिवरी नहीं हो पाएगी। इससे वहां जमा प्रदर्शनकारी गुस्सा गए।

पासवान ने आरोप लगाया कि उसे डंडों से पीटा गया। आरोपी निहंग की पिटाई से पीड़ित मजदूर के पांव में फ्रैक्चर हो गया। इतना ही नहीं जिस शख्स ने भी मजदूर को बचाने की कोशिश की उसे भी पीटा गया।