September 22, 2024

CHAMPAWAT: होम स्टे संचालकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

चम्पावत। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और आईएचएम देहरादून के संयुक्त तत्वधान में जनपद चम्पावत के होम स्टे संचालकों के लिए छह दिवसीय सामान्य तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण का समापन १० जून २०२२ को हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल ४० होम स्टे संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई एच एम देहरादून के मास्टर ट्रेनर गौरव त्रिखा एवं ज़ुबिन रॉय द्वारा सॉफ़्ट स्किल, हाउसकीपिंग, मार्केटिंग इत्यादि के बारे में प्रशिक्षुओं को बारीकी से बताया गया।

कार्यक्रम में ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी चम्पावत के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को राज्य सरकार की रोज़गार योजनाओं जैसे की दींन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोज़गार योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को पर्यटन विभाग की तरफ़ से सर्टिफ़िकेट भी वितरित किए गए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com