September 22, 2024

‘सांप पालने वालों, आप भी डसे जाओगे’, आतंकवाद पर जयशंकर की हिना रब्बानी खार को दो टूक

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र  में आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी को लताड़ते हुए जयशंकर ने कहा, “वो ये न भूलें कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया आतंकवाद के एपिसेंटर के तौर पर देखती है.”

हिना रब्बानी ने हाल ही में भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. रब्बानी के आरोपों का जयशंकर ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हिना रब्बानी के आरोपों पर पत्रकारों ने जब भारत के विदेश मंत्री से सवाल किया तो जयशंकर ने कहा, “रब्बानी को अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की टिप्पणी को याद करना चाहिए.” बता दें कि हिना रब्बानी ने आतंकी हाफिज सईद के आवास पर हुए ब्लास्ट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था, भारत ने जिस तरह से आतंकवाद का इस्तेमाल किया है, कोई और नहीं कर सकता.

‘सांप उनको भी काटेगा जिन्होंने उन्हें पाला है’

जयशंकर से जब पत्रकारों ने इसी जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुझे करीब एक दशक पुराना वाकया याद आ रहा है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान के दौरे पर थीं. उस वक्त हिना रब्बानी भी मंत्री थीं. उस वक्त क्लिंटन ने अपने भाषण में कहा था कि आप अपने घर के बैकयार्ड में सिर्फ यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे. वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है.” जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए.”

पाकिस्तानी पत्रकार को भी फटकारा

इस दौरान पाकिस्तान के पत्रकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछा कि दक्षिण एशिया आखिर कब तक आतंकवाद को झेलेगा? नई दिल्ली, काबुल और लाहौर के बीच आखिर कब युद्ध समाप्त होगा? इस पर जयशंकर ने कहा, “आप गलत मंत्री से ये सवाल पूछ रहे हैं. आपको ये सवाल पाकिस्तान के मंत्री से पूछना चाहिए था. आपको पाकिस्तान के मंत्री बता सकेंगे कि आखिर पाकिस्तान कब आतंकवाद को फैलाना बंद करेगा.”

24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तान को लताड़ा

बीते 24 घंटे में एस जयशंकर ने दूसरी बार पाकिस्तान को फटकार लगाई है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ”यह निश्चित रूप से सीमा पार से आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश पर लागू होता है. उन्होंने कहा कि न ही ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करना और न ही पड़ोसी देश की संसद पर हमला करना इस परिषद के सामने उपदेश देने के लिए प्रमाण के रूप में काम कर सकता है.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com