September 22, 2024

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक गई 719 डॉक्टरों की जान, इस राज्‍य में हुई सबसे ज्‍यादा मौत

कोरोना की दूसरी लहर डॉक्‍टरों पर काफी भारी पड़ी है। देश भर में दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि मरीजों की जान बचाते डॉक्टर हर दिन अपनी जान गवां रहें हैं। इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक 719 डॉक्टरों की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

दूसरी लहर में सबसे अधिक बिहार में 111 डॉक्टरों की जान गई है। आईएमए के मुताबिक, इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों लहरों में कुल 1467 डॉक्टरों की मृत्यु हुई है। यदि पिछले लहर की बात करें तो 748 डॉक्टरों की जान गई थी।

बिहार के बाद दिल्ली ऐसा राज्य है, जहां अधिक डॉक्टरों की मौतें दर्ज की गई हैं। यदि आंकड़ो की बात करें तो दिल्ली में 109, उत्तरप्रदेश में 79, राजस्थान 43, झारखंड 39 और आंध्रप्रदेश में 35 डॉक्टरों की जान गई हैं।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com