September 21, 2024

समाजसेवी मोहन खत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र, कहा-कोरोनेशन अस्पताल में हृदय रोग उपचार हेतु आयुष्मान योजना लागू की जाय

देहरादून। आंदोलनकारी और समाजसेवी मोहन सिंह खत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा० धन सिंह रावत को पत्र भेजकर कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की है।

स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में समाजसेवी मोहन सिंह खत्री ने कहा कि दून अस्पताल के मेडिकल कालेज में तब्दील होने के बाद देहरादून के कोरोनेशन और गांधी नेत्र चिकित्सालय में स्थानीय और पर्वतीय क्षेत्र के मरीजों की निर्भरता बढ़ गई है। लेकिन इन अस्पतालों में समुचित स्वास्थ्य सुविधायें न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

समाजसेवी मोहन सिंह खत्री ने कहा कि पहले गांधी नेत्र चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा वार्ड की सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन बाद में इसको कोरोनेशन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल जिला अस्पताल होने के चलते वहां भीड़-भाड़ रहती है लिहाजा गांधी अस्पताल में पुनः जच्चा-बच्चा वार्ड की सुविधा बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि गांधी नेत्र चिकित्सालय में ब्लड बैंक तथा आई बैंक खोला जाय।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोनेशन अस्पताल में हृदय रोग उपचार हेतु आयुष्मान योजना भी लागू की जाय। इसके साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में पार्किंग तथा सिटी बसों की सुविधा उपलब्ध की जाने की मांग भी रखी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com