November 24, 2024

उत्तराखंड में 4.82 करोड़ की लागत से बनेंगे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, इन-इन शहरों को मिलेंगे इतनी धनराशि

एक गुड़गांव पार्क जो स्मार्ट सौंदर्यबोध अपशिष्ट प्रबंधन को प्रेरित

देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन बनने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसको लेकर 4.82 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद्, धारचूला की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये प्रथम किस्त के रूप में 32.46 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद् चिन्यालीसौड के लिये 31.86 लाख रुपये, उत्तरकाशी कलस्टर (उत्तरकाशी एवं गंगोत्री ) के लिए 45.19 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद्, टनकपुर कलस्टर (टनकपुर, बनबसा) के लिए 73.79 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद्, रामनगर के लिए 89.88 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत, घनसाली की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 20.10 लाख रुपये, नगर पंचायत, चमियाला के लिए 17.94 लाख रुपये, नगर पंचायत, सतपुली के लिये 18.66 लाख रुपये, नगर पंचायत भिकियासैंण के लिये 21.83 लाख रुपये, नगर पंचायत, शक्तिगढ़ के लिये 16.82 लाख रुपये, नगर पंचायत, ऊखीमठ के लिये 29.34 लाख रुपये, नगर पंचायत, गैरसैंण के लिये 33.40 लाख रुपये, नगर पंचायत, रानीखेत-चिनियानौला के लिये 29.95 लाख रुपये, नगर पंचायत, थराली के लिये 20.72 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।