NEET और JEE परीक्षा पर सियासत, सोनिया गांधी आज गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग करेंगी बैठक
नीट (NEET) और जेईई (JEE) परीक्षा पर विपक्ष मोदी सरकार की घेरेबंदी में जुट गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों समेत गैर NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने जा रही है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।
खबरों के मुताबिक कुछ जरूरी कामों की वजह से इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। जानकारी के मुताबकि ये मीटिंग दोपहर 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
आपको बता दें कि है कि जेईई (मेन) और नीट परीक्षा का आयोजन सितंबर में होने हैं। जेईई (मुख्य) एक सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना है जबकि जेईई(एडवांस्ड) 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, नीट का आयोजन 13 सितंबर को होगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि जेईई (मुख्य) और नीट-यूजी की परीक्षाएं सितंबर में निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं।
इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सितंबर में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया था और कहा कि अगर वे कोरोना महामारी के दौरान यात्रा करते हैं, तो छात्रों को जोखिम में डालना होगा। वहीं राहुल गांधी भी सरकार से NEET और JEE परीक्षा को फिलहाल टालने की अपील कर चुके हैं।
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही है, मगर सरकार ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं समय पर ही होंगी।