पांच राज्यों में हार पर कांग्रेस का मंथन आज, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में CWC की बैठक
पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में हार पर मंथन किया जाएगा। इसमें पार्टी के संसदीय रणनीति समूह से जुड़े लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि 10 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि पांचों चुनावी राज्य (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में कांग्रेस की उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं। ऐसे में पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही चुनावी परिणामों की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि पांच राज्यों में मिली करारी हार से कांग्रेस का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है। इस हार के बाद पार्टी के G-23 समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए थे। इन नेताओं की ओर से फिलहाल सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया कि बैठक में क्या चर्चा हुई।