स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी देवर्षि नारद जयंती समारोह में लिया हिस्सा, कहा-पत्रकारिता के लिए आदर्श है देवर्षि नारद

ritu

हरिद्वार। देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र ने हरिद्वार में समारोह आयोजित किया। समारोह का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने किया।

इस मौके पर स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि देवर्षि नारद जिसे तरह तीनों लोकों में घूम-घूमकर समाचारों का प्रचार-प्रसार करते थे, उनके समाचार कई बार अप्रिय होते हुए भी लोक-कल्याकारी होते थे। वे पत्रकारिता का आदर्श है। पत्रकारों के लिए आदर्श स्थिति यही है कि वे निष्पक्ष भाव से देवर्षि नारद की तरह अपनी भूमिका समाज के उत्थान के लिए तय करें।

उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ही समाज को सही दिशा दिखाता है। अपनी कलम से जनसमस्याएं सामने लाकर उन्हें दूर करने में अपनी भूमिका बखूबी निभाता है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।