उत्तराखण्डः विधानसभा सत्र को स्पीकर ने ली बैठक, 14 से शुरू होगा बजट सत्र
देहरादून। आगामी 14 जून से शुरू हो रहे उत्तराखण्ड के पंचम विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने सोमवार को विधान सभा भवन में शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द पूरा करने को कहा।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्षा ने कहा कि कोविड अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकोल के तहत मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करना सभी के लिए आवश्यक होगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सत्र के दौरान आम जनमानस को यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं यातायात रूट डायवर्ट के सम्बन्ध में पहले सही ही मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।