हरियाणा : रंजीत सिंह हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, गुरमीत समेत 5 दोषी करार,12 अक्‍टूबर को सुनाई जाएगी सजा

gurmeet-ram-rahim

डेरा प्रमुख रामरहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला सुनाया है. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. CBI की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.

बाबा राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप है. इस मामले में बाबा राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं. गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहा है.

फाइनल आर्गुमेंट के बाद लिया फैसला

मामले में 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्गुमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए थे. सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और CBI पक्ष से पूछा था कि क्या कोई और आर्गुमेंट इसमें कोई पक्ष करना चाहता है. इस पर दोनों पक्षों ने इनकार किया था.

बेअदबी मामले में क्लीन चिट नहीं

वहीं पंजाब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में क्लीन चिट देने की खबरों को खारिज कर दिया. पंजाब के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे इकबाल प्रीत सिंह सहोता का जिक्र करते हुए आई कुछ खबरों के बीच यह बयान आया. खबरों में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राम रहीम को 2015 के बेअदबी के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व करते हुए क्लीन चिट दे दी थी.

सहोता को चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है. फरीदकोट जिले के बरगारी गांव में 12 अक्टूबर 2015 को गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ फटे पन्ने मिले थे, जिसके बाद बाजाखाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. बरगारी गांव में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की जांच के लिए राज्य जांच ब्यूरो के तत्कालीन निदेशक सहोता की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था.