September 22, 2024

संसद के सेंट्रल हाल में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, विपक्षी दल करेंगे बहिष्कार

संविधान दिवस पर आज संसद के सेंट्रल हाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति और पीएम का संबोधन होगा। राष्ट्रपति कोविंद संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे। संविधान की प्रस्तावना को पढ़ने के लिए पूरे देश को आमंत्रित किया गया है। इधर विपक्षी दल कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिवसेना, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, भाकपा, माकपा, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग भी बहिष्कार में शामिल होंगे।

यह पर्व भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का हिस्सा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेताओं के बीच अनौपचारिक विचार-विमर्श के बाद बहिष्कार की योजना बनाई गई थी। एक वरिष्ठ वाम नेता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने एक सरकार के खिलाफ ऐसा कदम उठाने का फैसला किया कि “नियमित रूप से संविधान का अपमान किया जा रहा है”।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com