September 22, 2024

सीएम के विशेष सचिव अभिनव कुमार ने किया हल्द्वानी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रमुख सचिव खेल और सूचना अभिनव कुमार ने शुक्रवार को हल्द्वानी गोलापार स्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोटर््स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

श्री कुमार ने तीन से छः महीने के भीतर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अधूरे कार्यो के साथ ही खेल गतिविधियों का संचालन की रूपरेखा तैयार करने को कहा।
स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे विशेष प्रमुख सचिव खेल व सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि छह माह के भीतर स्टेडियम में खेल शुरू हो जाएंगे। जो निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीन माह में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने मल्टीनेशनल जिम, आडिटोरियम हाल, स्विमिंग पूल, क्रिकेट स्टेडियम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू होने से हल्द्वानी ही नहीं राज्य के सभी खिलाड़ियों को लाभ होगा। खिलाड़ी सभी प्रकार के तौर तरीके यहां सीख सकेंगे। सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com