September 22, 2024

मंत्रिमण्डल विस्तार की अटकलेंः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के साथ डोईवाला विधायक गैरोला पहुंचे यहां, क्या बनेंगे मंत्री

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्षों के कार्यकाल की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में 5 लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे महा संपर्क अभियान का फीडबैक, चर्चा एवं आवश्यक मार्गदर्शन भी लिया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को पूर्वाचंल में 5 लोकसभा क्षेत्रों में चल रहे पार्टी के महासंपर्क अभियान का जिम्मा दिया गया है।

वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की करीबी माने जाने वाले डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने भी इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। विधायक बृजभूषण गैरोला नेे जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी।

राजनीति के जानकार पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला की इस मुलाकात को मंत्रिमण्डल विस्तार और आगामी लोकसभा चुनाव जोड़ कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि धामी कैबिनेट में लम्बे समय से मंत्री पद रिक्त हैं, समय-समय पर मंत्रिमण्डल के विस्तार पर मीडिया में चर्चाएं चली लेकिन अभी तक मंत्रिमण्डल के विस्तार नहीं हो सकता है। जानकार डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला मंत्री की मुलाकात मत्रिमण्डल विस्तार की दृष्टि से देख रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की इस मुलाकात को आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के आइने से राजनीतिक जानकार देख रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com