September 21, 2024

उत्तराखण्डः श्रीदेव सुमन विवि ने जारी किये संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम

देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि ने संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य में पहली मर्तबा राज्य के तीन राज्य विवि के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी श्रीदेव सुमन विवि को सौंपी गई थी।

राज्य स्तर पर आयोजित बीएड़ प्रवेश परीक्षा का आयोजन 09 जून, 2024 को कुमांऊ व गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। प्रवेश परीक्षा के पश्चात् विवि ने तय समय में मंगलवार 25 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषि कर दिये हैं।

उत्तराखण्ड राज्य में 03 विश्वविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के आवेदन विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरवाये गये तथा निर्धारित समय व तिथि के अनुरूप प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2024-26 का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली एवं अपर सचिव, उच्च शिक्षा डॉ0 आशीष श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।

कहा कि सरकार व शासन द्वारा विश्वास जताते हुए प्रथम बार संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को दी गयी, जिस पर विश्वविद्यालय की टीम द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए सफल आयोजन किया गया।

प्रो0 जोशी ने इस मौके पर बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु गठित समिति के सदस्यों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों के कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हे बधाई दी है। प्रो0 जोशी ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का परिणाम उच्च शिक्षा विभाग के शासकीय पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com