श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति परीक्षाएं स्थगित
देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति सत्र 2022-23 की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। ये वार्षिक परीक्षाएं 18 मई से शुरू होनी थी। लेकिन विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा जी-20 सम्मेलन के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही थी।
सम्मेलन की अवधि में कतिपय महाविद्यालयों के आस-पास के छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में अत्यन्त कठिनाई का सामना करना होता है क्योंकि जी-20 सम्मलेन के चलते कुछ क्षेत्र जीरो जोन में तब्दील किये गये हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ० वी०पी० श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के व्यापक हित को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा तिथि को विश्वविद्यालय द्वारा विस्तारित किया जा रहा है। अब इन परीक्षाओं का आयोजन 29 मई से किया जायेगा जिसकी समय सारिणी जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जाएगा।