अंतिम यात्रा से पहले श्रीदेवी को पहनाई गई लाल रंग की बनारसी साड़ी

0
images_1519786601459_IMG_20180225_080223_1368x768

श्रीदेवी की शनिवार को दुबई में मौत के बाद मंगलवार रात को इंडिया में उनका पार्थिव शरीर लाया गया। वहीं सुबह होते ही श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए मुंबई के Celebration Sports Club में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रखा गया है। श्रीदेवी की बॉडी ग्लास केस के अंदर रखी गई है वहीं उनके साथ श्रीदेवी की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। इस दौरान श्रीदेवी को लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनाई गई है।

बोनी कपूर के छोटे भाई और श्रीदेवी के देवर संजय कपूर श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए आए बॉलीवुड सेलेब्स की देख रेख करते नजर आ रहे हैं। वहीं सोनम कपूर और आनंद अहूजा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के पास खड़े हैं। इधर बोनी कपूर अपनी दोनों बच्चियां खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के साथ खड़े दिखाई दिए।

श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं श्रीदेवी के फैंन्स भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के आखिरी दर्शनों के लिए भीड़ में खड़े हैं। सितारों में अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, ईशा देओल, अजय देवगन, सरोज खान, इम्तियाज अली, सुष्मिता सेन, शाहरुख खान, सलमान खान, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े कलाकार पहुंचे। बता दें, श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने पहुंची थीं।

वहीं शादी निपटने के बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से कुछ और दिन दुबई में गुजारने की बात कही। इसके कुछ वक्त के बाद ही श्रीदेवी की मौत की खबर आ गई। श्रीदेवी दुबई के होटल Jumeirah Emirates Towers के रूम नंबर 2201 में ठहरी थीं। इसी होटल के इस कमरे के बाथरूम में श्रीदेवी बेहोश मिली थीं। लेकिन बाद में पता चला की श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *