श्रीदेवसुमन विविः वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 16 जून हो होंगी परीक्षाएं
देहरादून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने साल 2021-22 की वार्षिक पद्धति का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम और बीएससी परीक्षाएं 16 जून से 11 जुलाई तक होगी।विश्वविद्यालय ने नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए उड़नदस्तों की टीम भी गठित की है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा० पी०पी०ध्यानी ने बताया कि विवि की बीएसएसी, बीकॉम और बीए के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की वार्षिक पद्धति परीक्षाएं विभिन्न केन्द्रों पर 16 जून से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। विवि ने परीक्षाएं निर्विवाद सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
कुलपति ने बताया कि परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए बनाए गए उड़नदस्तों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षाओं के लिए वह खुद भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डा० एम०एस० रावत ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्र-छात्रां परीक्षाएं तीन अलग पालियों में संपादित की जाएंगी। प्रश्नपत्र तीन घंटे का होगा जिसमें बहुविकल्पीय, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।