September 22, 2024

ममता की चोट को लेकर SSKM अस्पताल ने जारी की रिपोर्ट, चश्‍मदीदों ने किया ये दावा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इलाज कोलकाता के SSKM अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल ने ममता बनर्जी के रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि उनकी गर्दन, दाएं कंधे, कलाई, बाएं घुटने में चोट आई है। ममता बनर्जी के पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आ गईं हैं।

इस मामले पर इलेक्शन कमीशन ने इस मामले पर आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि कल शाम जब वो नंदीग्राम में प्रचार कर रही थीं, उसी वक्त उन पर कुछ लोगों ने हमला किया। जिससे उनके पैर में चोट आ गई थी, रात में भी उन्हें सड़क से कोलकाता लाया गया और SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीएमसी के कुछ नेता इशारों में इसके पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ममता बनर्जी से मिलने राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी पहुंचे थे। तो वहीं विपक्ष इस इस घटना पर ही सवाल उठा रहा है। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने हमले के आरोपों को गलत बताया है।

सामने आए चश्‍मदीद

वहीं इस नंदीग्राम में हुई इस घटना के कुछ चश्मदीद भी सामने आए हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी के दावों पर ही सवाल उठाए हैं। चश्मदीदों ने कहा कि ममता की गाड़ी की सड़क किनारे लगे खंबे से टकरा गई थी, जिससे ममता को चोट लग गई थी।

टीएमसी आज नहीं जारी करेगी घोषणापत्र

टीएमसी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं करेगी। दरअसल, पार्टी को आज अपना घोषणापत्र जारी करना था, लेकिन ममता बनर्जी पर हुए हमले की वजह से टाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी ममता बनर्जी के ठीक होने के बाद घोषणापत्र जारी किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com