देश में यह प्रदेश हुआ कोरोना मुक्त! पिछले 3 दिनों से नहीं आया कोई नया मामला
एक केंद्र शासित प्रदेश ने पिछले तीन दिनों में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि भारत के नए कोविड-19 मामले आज दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।
अंडमान में केवल तीन सक्रिय कोविड-19 मामले हैं और तीनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। केंद्र शासित प्रदेश ने भी अब तक कोविड-19 से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं दी है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 129 रहा।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4,82,951 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। कुल परीक्षण सकारात्मकता दर 1.57% है। अब तक कुल 3,55,383 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। जिनमें से 2,51,181 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है और 1,04,202 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज आए 46,759 में से अकेले केरल ने पिछले 24 घंटों में 32,801 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 1,95,254 हो गए हैं, जो भारत में सबसे अधिक हैं।