राजकीय शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने सीएम धामी से की भेंट, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर की चर्चा
देहरादून। राजकीय शिक्षा संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।
राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह मांजिला ने बताया कि वेतन विसंगति से लेकर स्थानान्तरण तक 16 विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की गइ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री के साथ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने निम्न बिदंुओं पर चर्चा की।
1.वार्षिक स्थानान्तरण सत्र को बहाल किया जाय। माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता, प्रधानाध्यपक एवं प्रधानाचार्यो के पदों पर षीघ्र पदोन्नति की जाय
2.यात्रा अवकाश को बहाल किया जाए।
3 माध्यमिक शिक्षा में शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में सम्मिलित किया जाय।
4 बेसिक से समायोजित शिक्षकों के सम्बन्ध में दिनांक 20 जुलाई 21 के कार्यवृत्त का अनुपाल कराया जाय।
5 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाया जाय।
6 स्वतः सत्रांत का शासनादेश जारी किया जाय।
7 माध्यमिक शिक्षा में लम्बित धारा-27 के स्थानान्तरण जल्द किये जाए।
8 सातवें वेतनमान के अनुरूप चयन एवं प्रोन्नत वेतमान में एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय।
9 वरिष्ठ कनिष्ठ वेतन विसंगति का शासनादेश संशोधित किय जाय।
10 कला विषय के अंक परिषदीय परीक्षा में जोड़े जाय।?
11 हाईस्कूल स्तर पर सहा० अध्यापक संस्कृत का पद सृजित किया जाय।
12 एससीईआरटी का ढांचार एनसीईआरटी के मानकानुसार लागू किया जाय।
13 शिक्षकों को कृपांक लाभ दिया जाय।