September 22, 2024

राजकीय शिक्षक संघ सरकारी शिक्षा को बचाने को चलाएगा अभियान

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड शीघ्र ही प्रदेश की सरकारी शिक्षा को बचाने का अभियान चलाएगा। संगठन के प्रांतीय महामंत्री डा० सोहन माजिला ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में लगातार घटती हुई छात्र संख्या गम्भीर चिंता का विषय है जिस कारण सैकड़ो विद्यालयों को मर्ज कर दिया गया है और सैकड़ों विद्यालय बन्द होने के कगार पर हैं।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु दशकों से विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं यथा ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड, डीपीईपी, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान संचालित किए गए तथा वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान संचालित हैं, किंतु अद्यतन अपेक्षित परिणाम परिलक्षित नहीं हो रहे हैं। बल्कि इसके विपरीत प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में छात्र संख्या घटती जा रही है।

वर्तमान में प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही है। संगठन का मानना है कि शिक्षा नीति लागू करना सिर्फ खानापूर्ति न होकर समाज के अंतिम छोर तक के बच्चे को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने वाली हो। साथ यह बात भी कही कि छात्र-छात्राएं सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश लें इस हेतु व्यवस्थागत एवं ढांचागत समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार के प्रयासों के साथ साथ समाज को जोड़ना आवश्यक है, जिसके लिए राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड शीघ्र ही सरकारी शिक्षा बचाने हेतु एक अभियान चलाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वप्रथम राज्यस्तरीय एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमे विभिन्न शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित कर इस हेतु एक रोडमैप तैयार किया जाएगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com