प्रदेश का सबसे बड़ा आईसीयू बेड वाला हॉस्पिटल बनकर हुआ तैयार
रवीना कुंवर
देहरादून: जिला देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज प्रदेश का सबसे बड़ा आईसीयू बेड वाला हॉस्पिटल बन गया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार प्रयास कर रही है की स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त रखा जाए। इसी कड़ी में सिर्फ 5 महीनों में दून हॉस्पिटल में आईसीयू के 100 बेड की व्यवस्था हो चुकी है।
दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सायाना ने बताया, “कि मार्च महीने तक दून अस्पताल में 5 आईसीयू बेड की व्यवस्था थी इसके बाद राज्य सरकार ने इसे बनाने के लिए तत्काल बजट की व्यवस्था की और अब यह प्रदेश के सबसे बड़ा ICU बेड हॉस्पिटल हो गया है।”
आपको बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में आज 630 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 52959 हो गयी है। आपको बताते चले अभी तक 43,631 कोरोना संक्रमित लोग राज्य में ठीक हो चुके हैं तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8,367 एवं टोटल मृत्यु 688 है।