अभी-अभी: राजधानी दून में मिला कोरोना पाॅजिटिव, उत्तराखंड में पॉजिटिव मामलों की संख्या 70, अर्लट जारी

corona-update-1

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मामला मिला है। पिछले कई दिनों से राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस कोविड-19 के मामले न आने से आम-जन जीवन सामान्य होने लगा था, लेकिन अचानक एक और कोरोना पाॅजिटिव मिलने से लोगों की चिंता तेज हो गयी है। उधर शासन-प्रशासन भी कोरोना पाॅजिटिव की कैस हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। अब तक प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 70 हो गई है। वहीं कोरोना से राज्य में अब तक केवल एक मौत हुई है। उधर बुधवार को देहरादून के रायपुर निवासी 56 वर्षीय महिला में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में सैंपल जांच में रायपुर निवासी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला हाल ही में दिल्ली से इलाज कर घर लौटी थी। कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि महिला को पहले ही हाॅमक्वारंटीन किया गया था, लेकिन रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद से महिला के परिजनों व काॅलोंनी के लोगों को अर्लट कर दिया गया है।

जनपद वार कोरोना संक्रमितों की सूची

जनपद          संक्रमित          ठीक हुए मरीज
देहरादून         36                  26
हरिद्वार           07                 05
नैनीताल          11                 09
यूएसनगर        13                04
पौड़ी                01                01
अल्मोड़ा         01              01
उत्तरकाशी         01              00