September 23, 2024

इस हफ्ते दो दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग में कर सकेंगे खरीदारी

शेयर बाजार इस सप्ताह दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. 4 नवंबर को दिवाली, 5 नवंबर को दीपावली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं 19 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा. बीएसई के स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि,4 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.

दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग है. वैसे तो शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग होती है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

शेयर बाजार में 4 नवंबर 2021 को दिवाली के दिन पर शाम 6 बजे 15 मिनट से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार होगा. दोनों एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके बाद शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?

दिवाली के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2077 शुरू होने जा रहा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.

पैसा बनाने का मौका

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में पैसा लगाना शुभ माना जाता है. खासकर अमीर लोग इस दिन जरूर निवेश करते है. ऐसे में वो छोटे निवेश पर लाखों रुपए कमा लेते है. दिवाली पर खास मुहूर्त पर ट्रेडिंग की शुरुआत कर निवेशक नए फाइनेंशियल ईयर के अच्छे रहने की कामना करते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी है. अधिकांश लोग इस दिन शेयर खरीदते हैं. हालांकि, ये निवेश काफी छोटा और प्रतीकात्मक होता है.

माना जाता है कि मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश शुभ होता है. मार्केट के जानकारों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश की सोच के साथ मार्केट में उतरते हैं. परंपराओं को मानने वाले पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं. वहीं, पिछले सालों में इस दौरान मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, अधिकांश मौकों पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन स्टॉक मार्केट दायरे में ही रहा है. वहीं, कुछ समय के लिए मार्केट में तेजी भी आती है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com