December 3, 2024

शेयर बाजार में 83,184 के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी नया शिखर

1487093734 6593 2064378 835x547 m 1

भारतीय शेयर बाजार ने आज फिर तेजी का नया शिखर हासिल कर लिया है और शेयर बाजार में सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड लेवल 83,184.34 का है. वहीं निफ्टी की नई ऐतिहासिक ऊंचाई का लेवल 25,445.70 पर बन गया है. बाजार ने शुक्रवार को भी नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया था और आज सोमवार को ये लेवल तोड़कर और ऊपर जा चुका है.

घरेलू शेयर बाजार की चाल ओपनिंग के समय ऐसी रही

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन अहम है और ये सप्ताह भी खास है. आज एक तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग वाले दिन शेयर बाजार में खासी हलचल देखी जा रही है. वहीं बुधवार को अमेरिकी फेड की बैठक है जो ग्लोबल बाजारों के लिए बड़ा संकेत होने वाला है. इसके अलावा बैंक निफ्टी आज 52,000 के ऊपर खुला है और ओपनिंग मिनटों में बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है और धातुओं (मेटल) इंडेक्स में जोरदार तेजी है. हालांकि ये ग्लोबल बाजारों के चलन के आधार पर ज्यादा निर्भर करती है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई के सेंसेक्स में 94.39 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 82,985 पर ओपनिंग हुई है और 50.15 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 25,406 पर ओपनिंग हुई है.

आज 6 कोर शेयरों में कैसा है ट्रेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज ओपनिंग के समय ही 12 रुपये की तेजी देखी जा रही है. एचडीएफसी के शेयर में सपाट कारोबार देखा जा रहा है. टीसीएस, इंफोसिस ऊपर हैं और एलएंडटी ऊपर है. एचयूएल में आज 2.60 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और कोर 6 शेयरों में से सिर्फ एचयूएल ही नीचे है और बाकी 5 शेयरों में हरे निशान में ट्रेड देखा जा रहा है. एफएमसीजी के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसके पीछे एडिबल ऑयल पर लगी ड्यूटी के फैसलो को कारण माना जा सकता है.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा शेयर बाजार

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 90.09 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 82981 पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 54.30 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 25410 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 शेयरों मे से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और केवल 4 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट दिखा रहे हैं.

देखें शेयरों का ताजा अपडेट

Stock Market Record: शेयर बाजार में 83,184 के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी नया शिखर

आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग

आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग होने वाली है और शेयर बाजार को इसके आईपीओ प्राइस से लगभग दोगुने लेवल पर लिस्टिंग देखी जाने की उम्मीद बन रही है. कंपनी के आईपीओ को बंपर रिस्पॉन्स मिला था.