November 26, 2024

15 जनवरी तक लखनऊ में शादी-समारोह में पटाखों पर लगी रोक

1912968

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए शादियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम कौशलराज शर्मा ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जारी किए गए हैं। ये निर्देश गुरुवार 16 नवंबर से लेकर 15 जनवरी 2018 तक के लिए लागू रहेंगे। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन इस बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए वाहनों पर माइक पर लोगों को संदेश देगा और पटाखे न इस्तेमाल करने की अपील भी करेगा।
दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के इलाकों में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। इस मुद्दे पर ‘एनजीटी’ में भी सुनवाई जारी है। वायु प्रदूषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख़्ती के बाद विभाग ने हरकत में आते हुए यह कदम उठाया है। गुरुवार को नगर निगम और अग्नि शमन विभाग की तरफ से पानी के टैंकर और फायर बिग्रेड की गाड़ियों से शहर के कई इलाकों में पेड़ों से पानी से पर छिड़काव किया गया है। इस काम के लिए 6 से ज्यादा फायर बिग्रेड और 8 से ज्यादा पानी के टैंकर लगाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *