October 14, 2024

गजबेहालः बिना परीक्षा फार्म भरवाए हीं जारी कर दिया परीक्षा कार्यक्रम

देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि का तो गजब ही हाल है। विवि प्रशासन ने छात्रों से परीक्षा फार्म भराए बिना ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इससे छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विवि की ओर से घोषित बीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नौ नवम्बर से परीक्षाएं शुरू होर 23 दिसम्बर तक चलेंगी।

विवि की ओर से जारी कार्यक्रम ने परीक्षा से पहले ही छात्रों की चिंता बढ़ा दी है। छात्रों का कहना है कि जब तक परीक्षा फार्म नहीं भरें जायेंगे तब तक परीक्षा कार्यक्रम का कोई औचित्य नहीं रहता। छात्रों का कहना है अभी पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ तो ऐसे में परीक्षा कैसे हो पाएगी। अधूरी तैयारियों के बीच परीक्षा कराने से छात्रों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

छात्रसंघ अध्यक्ष मालदेवता डिग्री कालेज आदित्य कण्डारी के मुताबिक शासन की ओर से 20 सितम्बर को पहले सेमेस्टर के प्रवेश बंद किए गए हैं। छात्रों को एक महीने का समय भी पढ़ाई के लिए नहीं दिया गया, जबकि पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ। ऐसे में अभी परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने का कोई औचित्य नहीं है। छात्र नेता कुलदीप पंवार का कहना है विवि प्रशासन मनमानी कर रहा है। छात्रों ने अभी तक परीक्षा के फॉर्म भी नहीं भरे हैं। इसके अलावा छात्र संघ चुनाव भी होने हैं। इस स्थिति में विवि प्रशासन ने परीक्षा कराने की तिथि निर्धारित कर दी है जो न्यायसंगत नहीं है। विवि की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए।

उधर परीक्षा नियंत्रक प्रो० सीएस नेगी ने कहना है कि परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाते हैं। सभी छात्रों का डाटा समर्थ पोर्टल पर है। इसके आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा लिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में बहुत कम समय लगता है। इसलिए जल्द परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।

वहीं छात्रों का कहना कि विवि के हालात ऐसे है कि किसी का रिजल्ट दो महीने बाद भी जारी नहीं हो रहा है, तो किसी को शून्य अंक दिए गए हैं। इसी बीच प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बिना भरवाए समय सारिणी जारी कर दी, जबकि अभी बहुत से छात्र-छात्राओं को अपने सिलेबस के बारे में पता नहीं है। छात्रों हित को देखते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com