इकॉनमी को फिर मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता, हमारे फैसले देश को मजबूत करेंगे: पीएम मोदी

modi

लंबे लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक-1 लागू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आज देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ इकॉनमी को मजबूत करना सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। उन्‍होंने कहा कि हम ऐसे फैसले ले रहे हैं, जो लंबी अवधि में देश को मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच बातें बहुत आवश्यक है। इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन। हाल में जो फैसले लिए गए हैं, उनमें आपको इसकी जरूरत मिलेगी। हमने तमाम सेक्टर को भविष्‍य के लिए रेडी किया है। हम व्यवस्था में सरकार के दखल को कम करना चाहते हैं।” उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसी रिफॉर्म करेंगे, जिसकी उम्मीद देश ने छोड़ दी थी। एपीएमसी एक्ट में बदलाव के बाद किसान जिसे चाहे, जहां चाहे अपनी शर्तों पर फसल को बेच सकता है, पहले इस पर बंदिश थी।”

मोदी ने कहा, ”ये भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है कि वो हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बना ही लेता है। आज भी हमें जहां एक तरफ इस वायरस से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने हैं वहीं दूसरी तरफ इकॉनमी का भी ध्यान रखना है।”

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें…

  • रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए लेबर रिफॉर्म किए जा रहे हैं।
  • कोयला सेक्टर को सभी बंधनों से मुक्त किया है।
  • स्पेस सेक्टर एटॉमिक एनर्जी और अन्य स्ट्रैटेजिक सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है।
  • एमएसएमई की परिभाषा बदलने की मांग पूरी हुई।
  • एपीएमसी एक्ट में बदलाव के बाद किसान जिसे चाहे, जहां चाहे अपनी शर्तों पर फसल को भेज सकता है।
  • किसान किसी भी राज्य में अपने फसल को भेज सकते हैं, पहले इस पर बंदिश थी।
  • भारत से दुनिया की उम्मीदें और बड़ी है।
  • दुनिया की जो भारत से उम्मीदें बढ़ी हैं, उसका उद्योग जगत को पूरा फायदा उठाना चाहिए।
  • आप जो कदम बढ़ाएंगे, सरकार चार कदम आगे बढ़कर आपकी मदद करेगी।
  • भारतीय उद्योग जगत के लिए यह वृद्धि का अवसर है।
  • अनेक क्षेत्रों में इंपोर्ट पर हमारी निर्भरता को कम करना है।
  • इंडस्ट्री को घरेलू ग्रोथ को आगे ले जाना है।
  • सीआईआई जैसी संस्था को चैंपियंस ऑफ इंडी जीनियस इन डॉमेस्टिक इंडस्ट्री के तौर पर काम करना चाहिए।
  • आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी सेक्टर की हर बातों का ख्याल रखने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है।
  • हम और भी स्ट्रक्चरल रिफॉर्म करेंगे जो भारत को एक नई दिशा देगा।

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपने भाषा में कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे प्रोडक्‍ट बनें जो मेड इन इंडिया हों, मेड फॉर वर्ल्‍ड हों। कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इसे लेकर क्या नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं? हमें तमाम सेक्टर्स में उत्‍पादन बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने ही होंगे। उन्‍होंने कहा, ”मैं बहुत गर्व से कहूंगा कि सिर्फ 3 महीने के भीतर ही Personal Protective Equipment – PPE की सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की है। ग्रामीण इकॉनमी में निवेश और किसानों के साथ साझेदारी का रास्ता खुलने का भी पूरा लाभ उठाएं। अब तो गांव के पास ही लोकल एग्रो प्रोडक्ट्स के क्लस्टर्स के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इसमें CII के तमाम मेंबर्स के लिए बहुत अवसर हैं। हमारी सरकार प्राइवेट सेक्टर को देश की विकास यात्रा का साझेदार मानती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा। आपसे, सभी स्टेकहोल्डर्स से मैं लगातार संवाद करता हूं और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”