September 22, 2024

छात्र राजनीतिः ‘आर्यन छात्र संगठन’ से प्रभावित हुए सीएम, छात्र संघ समारोह में पहुंच कर जताई खुशी

देहरादून/श्रीनगरः पहाड़ की विचारधारा के दम पर छात्र राजनीति में अलग पहचान बनाने वाला आर्यन छात्र संगठन प्रदेश में लगातार विस्तार कर रहा है। ‘आर्यन छात्र संगठन’ पिछले एक दशक से राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ के तमाम माहविद्यालयों में अपनी धाक जमा चुका है। यही वजह है कि आर्यन छात्र संगठन में राजनीतिक दल दिलचस्पी लेते रहे है। इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने आर्यन का निमंत्रण स्वीकार कर हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री द्वारा आर्यन के निमंत्रण स्वीकार करने पर कई राजनीतिक दल हतप्रभ रह गये।

प्रदेश की छात्र राजनीति की एक धुरी बन चुका आर्यन छात्र संगठन छात्रों के बीच एक बड़े संगठन के तौर पर अपनी पहचान बना चुका है। इसमें कोई दोराय नहीं कि यह संगठन छात्र हितों के लिए हमेशा आगे रहा है। आर्यन छात्र संगठन ने हमेशा छात्र हितों को सर्वोपरि रखा। यही वजह है कि आर्यन आज प्रदेश में एक बड़ी ताकत बन कर उभरा है।

आर्यन छात्र संगठन से लोकप्रियता से न सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि सामाजिक संस्थाएं भी इसकी कार्य प्रणाली से प्रभावित है। वहीं इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आर्यन का निमंत्रण स्वीकार कर यह संदेश दिया कि आर्यन प्रदेश में छात्र राजनीति की एक घुरी बन चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आर्यन के समारोह में आने की हामी भरी और वह हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र संघ उद्घाटन समारोह में पहुंचे।

ठेठ पहाड़ीपन से लवरेज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जब बतौर मुख्य अतिथि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय पहुंचे तो आर्यन छात्र संगठन ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। समारोह में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मैं भी गढ़वाल विश्वविद्यालय का छात्र रहा और आज प्रदेश को संवारने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के रूप में मिली है। आर्यन के आतिथ्य सत्कार से सीएम रावत काफी खुश नजर आये उन्होंने बकायदा अपने फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर आर्यन की टी-शर्ट लांच करने की फोटो डाल कर आर्यन के कार्यांे की सराहना की।

छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में सीएम रावत के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस मौके पर डाॅ धन सिंह रावत ने छात्रसंघ की मांगों को लेकर कहा कि इस विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री, सांसद पौड़ी और वह स्वयं छात्र नेता रहे हैं। लिहाजा उन्हें कैंपस की फिक्र रहती है। वह कैंपस की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव प्रदीप सिंह रावत, पूर्व छात्रसंघ महासचिव देवकान्त देवराडी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव रामप्रकाश, प्रदेश संयोजक आर्यन संजय बिष्ट व प्रदेश प्रवक्ता आर्यन राबिन सिंह ने आभार व्यक्त किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com